क्लीन विज़ुअल्स



रावण लीला

रावण लीला

एक स्टिंग ऑपरेशन में कांग्रेस के 8 में से 5 विधायक आम आदमी पार्टी की और अरविन्द केजरीवाल की निंदा करते हुए पकडे गए।

उपहारों का वर्ष !

उपहारों का वर्ष !

नरेंद्र मोदी को बड़ी राहत देते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित SIT ने उन्हें गोधरा और गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड से उन्हें बरी कर दिया है और लिखा है कि जांच में उन्हें नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई प्रमाण नहीं मिले। उधर दूसरी और सीबीआई ने नरेंद्र मोदी और उनके साथी अमित शाह को इशरत जहां ह्त्याकाण्ड में भी निर्दोष बताया है।

केजरीवाल का आग्रह

केजरीवाल का आग्रह

आम आदमी पार्टी अरविन्द केजरीवाल जो कि 28 तारीख को मुख्यमंत्री पद कि शपथ लेने वाले हैं ने, सभी ईमानदार अफसरों से यह विनती कि है कि वे बृहस्पतिवार को sms, ईमेल, एवं पत्र के द्वारा उनसे संपर्क करें। अरविन्द ने आगे कहा है कि वे ऐसे अफसरों को अच्छे पदों पर तैनात करेंगे और उनकी सहायता से भ्रष्टाचार से लड़ने की योजना बनाएंगे।

ऊँची उड़ान

ऊँची उड़ान

आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस में उठते विरोध के सुरों के बीच आम आदमी पार्टी दिल्ली में पहली बार सरकार बनाने को लेकर उत्साहित तो है परन्तु साथ में ही अनिश्चित भी है।

भागता सांता!

भागता सांता!

रविवार को राहुल गांधी ने बिना किसी सूचना के मुज़फ्फरनगर ज़िले के दंगा पीड़ित क्षेत्रों का दौरा किया। परंतु कांग्रेस अध्य़क्ष की यह शान्ति की मध्यस्तता करने कि कोशिश को उस वक्त गहरा झटका लगा जब कुछ सम्भावित मुस्लिम संगठनो ने शामली राहत शिविर से लौटते हुए राहुल का विरोध किया।

जनता की मांग पर!

जनता की मांग पर!

आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि बेशक उनकी पार्टी के पास दिल्ली के लिए दूरदर्शिता है परन्तु फिर भी उन्हें लोगों की आशाओं से डर लगता है।

आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी!

आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी!

शुरूआती दौर में मना करने के बाद जनता की राय जानने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अगली सरकार बनाने का फैसला किया।

अपनी गलती मानो

अपनी गलती मानो

भारतीय राजनायिक देवयानी खोबरगड़े से न्यू यॉर्क में किये गए दुर्व्यावहार के मामले में भारत सरकार ने कहा है कि अमेरिकी सरकार के पास माफ़ी मांगने अलावा कोई और विकल्प नहीं है। और साथ ही सरकार ने अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा के उस बयान का भी खंडन किया जिसमे उन्होंने कहा था कि गिरफ्तारी के दौरान देवयानी को कईं ऐसी सुविधाएं प्रदान कि गयी थी जो कि कईं अमेरिकी नागरिकों को भी नहीं दी जाती।

दूसरे पक्ष की अनदेखी

दूसरे पक्ष की अनदेखी

अमेरिका द्वारा भारत कि वाणिज्य राजदूत देवयानी खोब्रागडे के साथ किये गए व्यवहार से नाराज़ सरकार ने दिल्ली के न्याय मार्ग स्थित अमेरिकी दूतावास के आस पास से सुरक्षा कवच हटाया।

झाड़ू बाबा!

झाड़ू बाबा!

पिछले दिनों खेली जा रही राजनैतिक शतरंज में कांग्रेस ने अपना बिना शर्त समर्थन आम आदमी पार्टी को देने कि घोषणा की जिसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने अपनी 18 शर्तें कांग्रेस को भेजी।

End of content

No more pages to load

Next page