दो और दो!

संता ने अपने बेटे से कहा तो बेटा बताओ तुमने गणित में क्या सीखा?

अच्छा पहले ये बताओ दो और दो कितने होते है?

थोड़ी देर बाद बच्चे ने जवाब दिया चार!

बहुत अच्छे पर थोड़ा जल्दी जवाब देने कि कोशिश करो!

अब बताओ चार और चार कितने होते हैं?

इस बार बच्चा ऊँगली पर गिनने लगा और बोला आठ!

ठीक है! संता ने थोड़ा गुस्सा दिखाते हुए कहा उँगलियों पर गिन कर मत बताओ, चलो हाथों को अपनी जेब में डाल दो!

अब बताओ पांच और पांच कितने होते हैं

बच्चे ने थोड़ी देर बाद डरते डरते जवाब दिया ग्यारह!