एक बार बंता संता के घर गया, उसने डोरबेल बजाई, संता की पत्नी ने दरवाजा खोला तो बंता ने पूछा जी, क्या संता जी घर पर है? ...
संता व्यापार के लिए विदेश गया था, वहाँ भाग्य से उसकी होटल के एक बार में एक सुंदर युवती से जान-पहचान हो गई जो...
संता के सिर पर चोट लग गयी तो वो डॉक्टर के पास पट्टी बंधवाने गया। डॉक्टर ने सिर पर पट्टी बांध दी और पूछा कि चोट कैसे लगी?
संता: छोड़ो डॉक्टर साहब...
एक बार एक अंग्रेज बीच पे नंगा हो कर उल्टा लेटा था। तभी वहाँ से एक नीग्रो गुज़रा तो अंग्रेज की गांड देख कर नीग्रो का लंड खड़ा हो गया। नीग्रो से सोचा कि क्यों ना...
पप्पू ने संता से पूछा, "पापा, संभावना और वास्तविक्ता में क्या फर्क है?"
संता ने थोड़ी देर सोचकर कहा, "जा अपनी माँ से जाकर पूछ कि...
संता रेल्वे का रिज़र्वेशन फार्म भर रहा था, फार्म बार-बार रिजेक्ट हो जाता था। परेशान होकर पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा, "संता जी फार्म दिखाईये।"
संता ने फार्म कुछ यूँ भरा था:
नाम - संता
उम्र - 38...
एक बार संता को कहीं जाना था। दरवाजा खोला तो देखा हल्की बारिश हो रही है। जाना पैदल है और बारिश बढ़ भी सकती है।
सोचने लगा कि क्या करूँ फिर ख्याल आया कि...
संता ने ठेकेदारी का नया काम शुरू कर लिया और हर काम जल्दी-जल्दी निपटाने लगा। एक दिन जब संता घर आया तो पप्पू उसके पास आया और बोला, "पिताजी मुझे एक भाई चाहिये।"
संता: कोई बात नहीं, बस...
एक बार संता को एक चिराग मिला। संता ने जब उस चिराग को रगड़ा तो अंदर से एक जिन प्रकट हो गया।
जिन: कहो मेरे आका, तुम क्या चाहते हो?
संता: तुम मेरी 100 माँगे पूरी...
एक दिन संता ने अपने पड़ोस में रहने वाले आदमी से कहा, "यार तेरी बीवी बड़ी खर्चीली है।"
पडोसी: नहीं तो, मेरी बीवी तो बहुत ही समझदार है और...