संता रेल्वे का रिज़र्वेशन फार्म भर रहा था, फार्म बार-बार रिजेक्ट हो जाता था। परेशान होकर पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा, "संता जी फार्म दिखाईये।"
संता ने फार्म कुछ यूँ भरा था:
नाम - संता
उम्र - 38 वर्ष
लिंग - है।
पत्नी का नाम - जीतो
उम्र - 36 वर्ष
लिंग - नहीं है।
पुत्र का नाम - पप्पू
उम्र - 8 वर्ष
लिंग - छोटा सा है।