देर से क्यों आये?

एक किसान का लड़का स्कूल में देरी से पहुँचा अध्यापक ने पूछा इतनी देर से क्यों आये?

लड़के ने जवाब दिया कि मैं अपनी गाय को उसकी नस्ल के बैल के साथ सहवास करने के लिए लेकर गया था इसलिए देरी हो गयी!

अध्यापक ने गुस्से में कहा क्या ये तुम्हारे पापा नहीं कर सकते?

लड़के ने थोड़ी देर सोचा और फिर जवाब दिया.... कर तो सकते है पर बैल बहुत अच्छे से करता है!