आप प्रेग्नेंट है!

एक साठ साल कि महिला रेगुलर चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गयी!

डॉक्टर ने उसका चेकअप किया और फिर उसे कहा मैडम आपके लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर है!

अच्छी खबर ये है कि आप कि सेहत अब पहले से काफी अच्छी है और आपकी बॉडी कि शेप भी काफी अच्छी बन चुकी है अब मुझे नहीं लगता है कि आपकी सेहत में अब किसी प्रकार कि कमी है!

उस महिला ने पूछा तो फिर बुरी खबर क्या है?

डॉक्टर ने कहा मैं थोड़ा सा हैरान हूँ पर आप प्रेग्नेंट है!

महिला को भी ये सुन कर झटका लगा और वह भागती हुई घर पहुँच गयी और अपने पति को ऑफिस से तुरंत बुलाया जब वह घर पहुंचा तो पत्नी को पूछा ऐसा क्या हो गया जो मुझे तुरंत बुलाया!

महिला चिल्लाते हुए बोल पड़ी अरे बेवकूफ बुढढे तुमने मुझे प्रेग्नेंट कर दिया!

एक लम्बे विराम के बाद उसके पति ने कहा मुझे माफ़ कर दो पर ऐसा कौन कह रहा है!