ये नही हो सकता!

एक व्यक्ति एक बार में जाता है व्हिस्की के दो शॉट लगाता है और बार-टेंडर से कहता है, मैं तुमसे 2000 की शर्त लगाता हूँ कि मैं अपनी आँखों की पुतलियाँ चाट सकता हूँ बार टेंडर उसकी बात सुनकर थोड़ा सा हैरान होता है और कहता है की ये कभी नही हो सकता चलो फिर भी लगी शर्त!

व्यक्ति अपनी काँच की कृत्रिम आँख निकालता है, चाटता है और फिट कर देता है बार टेंडर हँसता है और उसे शर्त की राशि दे देता है अगले दिन वही व्यक्ति फिर से बार में आता है और दो शॉट लगाने के बाद फिर से बार टेंडर कहता है की आज मैं फिर तुमसे एक शर्त लगाता हूँ कि मैं अपनी ठोड़ी को दाँतों से काट सकता हूँ, लगी 5000 की?

बार-टेंडर थोड़ी देर सोचता है और फिर सहमत हो जाता है अतः वह व्यक्ति अपने नकली दाँत मुँह से निकालता है और उनसे अपनी ठोड़ी काटता है और फिर दांतों का सेट वापिस फिट कर लेता है बार-टेंडर हँसते हुए उसे 5000 नकद दे देता है!

अगले दिन फिर वही व्यक्ति आता है और कहता है बार-टेंडर, मैं 10000 रूपए शर्त लगा सकता हूँ कि इस बार के अन्तिम टेबल पर रखे गये गिलास में मैं यहीं से पेशाब की धार पहुँचा सकता हूँ बिना कोई बूंद इधर-उधर गिराए!

बार-टेंडर को यह काम थोड़ा असंभव सा प्रतीत हुआ अतः उसने यह शर्त भी मान ली!

अब वह व्यक्ति बार के ऊपर खड़ा हो गया अपनी पैंट व अन्डरवियर नीचे खिसकाया और पेशाब करने लगा उसने चारों तरफ पेशाब फैला दिया बार-टेंडर, दूसरे ग्राहकों व उनके गिलासों में भी पेशाब कर दिया… बार-टेंडर फर्श पर लोट-पोट होकर कर हँसने लगा तुम शर्त हार गए तुम मुझे 10000 रूपए दोगे!

ठीक है, व्यक्ति ने कहा, मैंने अभी उन दोनों आदमियों से (दरवाजे की तरफ दिखाते हुए) 25000 कि शर्त लगायी है कि मैं तुम पर पेशाब कर सकता हूँ और फिर भी तुम हँसोगे!