मरने के तरीके!

एक जर्मन एक इतालवी और बंता मरने वालों की पंक्ति में खड़े थे जेलर ने कहा तुम्हें मरने के तीन तरीकों में से किसी एक का चयन करना है:

गोली से!

फांसी पर लटक कर!

एड्स वाइरस वाले इंजेक्शन को लगा कर धीरे धीरे मरना है!

जर्मन ने कहा मुझे गोली चला कर मार दीजिये (गोली चली और वह मर गया)!

इतालवी बोला मुझे फांसी पर लटका दीजिये उसे तुरंत लटका दिया गया और वह भी मर गया!

बंता ने दोनों को मरते हुए देखा फिर जेलर की तरफ देख कर बोला साहब मुझे वह एड्स वाइरस वाला इंजेक्शन लगा दीजिये!

बंता को इंजेक्शन दिया गया और बंता हँसते हँसते गिर पड़ा जेलर और आसपास के सभी लोग उसे देखकर हैरान हो गए कि ये क्यों हंस रहा है?

बंता ने कहा मुझे और एक इंजेक्शन लगा दो उसे और एक इंजेक्शन दिया गया अब वह और भी ज्यादा जोर से हंस पड़ा हँसते-हँसते आँखों से आंसू निकल पड़े!

आखिर चिढ़कर जेलर ने पूछा तुम्हारे इस तरह हँसने का मैं कारण जान सकता हूँ?

संता ने कहा तुम सब लोग बेवकूफ हो!!... पागलों मैंने कंडोम पहन रखा है!