तीसरी मंजिल!
एक दिन एक पति अपने अपार्टमेन्ट में बहुत ही गुस्से के साथ प्रविष्ट हुआ!
जब उसकी पत्नी ने देखा तो पास जाकर पूछा क्या हुआ जी?
पति ने कहा मेरा इस अपार्टमेन्ट के मैनेजर के साथ झगड़ा हुआ!
पत्नी ने पूछा किसलिए?
पति ने कहा मुझे पता चला कि वह इस अपार्टमेन्ट में रहने वाली हर औरत के साथ सोता है सिवाय एक को छोड़कर?
पत्नी ने कहा मैं शर्त लगा सकती हूँ कि वह जरुर तीसरी मंजिल पर रहने वाली बंता की पत्नी होगी!



