झगड़ा बढ़ गया है!
शादी के कुछ सालों के बाद बंता और उसकी बीवी प्रीतो का झगड़ा काफी हद तक बढ़ गया था!
प्रीतो ने सोचा कि अगर उसे फिर से अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाना है तो उसे इस बारे में किसी से परामर्श लेना चाहिए!
उसने इस बारे में बंता से भी बात की, बंता ने काफी सोचने के बाद कहा कि अब तो बस यही एक रास्ता है!
अगले दिन वे दोनों एक परामर्शदाता के दफ्तर में पहुंचे!
परामर्शदाता ने उन्हें बिठाया और बातचीत शुरू कर दी!
हाँ तो कहिये आप लोगों की क्या समस्या है?
बंता ने एकदम से बिना कुछ कहे अपना सिर नीचे झुका दिया और दूसरी तरफ प्रीतो ने 90kmph की रफ़्तार से बोलना शुरू कर दिया और अपने शादी से लेकर अभी तक की सारी बातें बिना रुके ही उसे सुना दी!
10-15 मिनट सुनने के बाद वह आदमी अपनी जगह से खड़ा हुआ और प्रीतो के पास गया, उसने उसे कन्धों से पकड़ा और उसे किस्स करना शुरू कर दिया! उसने काफी देर तक उसके होंठों को छोड़ा ही नही और बिल्कुल उसके साथ में बैठ गया!
प्रीतो वहां बिल्कुल चुप होकर बैठ गयी उसने बंता की ओर देखा जिसे इस बात का विश्वास ही नही था कि ये सब क्या हो गया!
परामर्शदाता ने बंता से कहा तुम्हारी पत्नी को हफ्ते में दो बार इस तरह के इलाज की जरुरत है!
बंता ने अपना सिर हिलाया और कहा मैं इसे हर हफ्ते बुधवार और शनिवार को यहाँ आप के पास ले आऊंगा!



