माफ़ कर दो!

एक 14 बच्चों की परित्यक्त माँ ने अपने बच्चों को हक दिलाने के लिए अपने पति पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया!

जज ने पूछा उसने तुम्हारा परित्याग कब किया था!

महिला ने जवाब दिया: 13 वर्ष पहले!

जज: अगर तुम्हारे पति ने तुम्हें 13 साल पहले छोड़ दिया था तो फिर ये इतने बच्चे कहाँ से आये!

महिला ने सकुचाते हुए जवाब दिया जी, मेरे पति बीच-बीच में माफ़ी मांगने आ जाते थे!