फूलदान

एक दिन दो औरतें घर के बरामदे में बैठी होती हैं!

तभी उनमे से एक महिला बोलती है, "लो मेरे पति तो हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए आ रहे हैं, इसका मतलब कि अब पुरे सप्ताहांत मुझे अपनी टाँगे खुली रखनी पड़ेंगी!"

यह सुन दूसरी महिला बोलती है, "तो तुम फूलदान क्यों नहीं खरीद लेती!"