वापस कैसे जायेगी

एक बार एक नवविवाहित दंपत्ति शादी के बाद हनीमून पर जाने के लिए रेल में दो सीटों का आरक्षण करवाते है, परन्तु जब वह ट्रेन में पहुँचते हैं तो वह देखते हैं की उन्हें सबसे ऊपर की दो सीटों का आरक्षण मिला है, जो की एक दूसरे के आमने सामने होती हैं!

रात के समय जब पति को कामुकता की अनुभूति होती है तो वह दबी आवाज़ में अपनी पत्नी से कहता है, " प्रिये इस पार आ जाओ!"

यह सुन पत्नी पति से पूछती है, "परन्तु मैं उस पार आऊं कैसे!"

पति कहता है," रुको मेरे पास एक सख्त चीज़ है तुम उसके सहारे आ जाओ!"

तभी अचानक नीचे वाली सीट से आवाज़ आती है," वह आ तो जायेगी पर वापस कैसे जायेगी !"