संता की पदोन्नति
संता को अपने अच्छे काम की वजह से कंपनी में पदोन्नति मिलती है और उसे मैनेजर बना दिया जाता है, जब वह अपने घर पहुंचा तो उसने यह खुशखबरी अपनी पत्नी को सुनाते हुए कहता है ;
संता: `डार्लिंग , सुनती हो आज रात को तुम कंपनी के मैनेजर के साथ सोने वाली हो!`
प्रीतो : ख़ुशी के मरे उछल पड़ी और बोली, क्या तुम सच कह रहे हो!"
संता : "हाँ बिलकुल सोलह आने सच!"
प्रीतो : `अच्छा, ये तो बताओ , शर्मा सर के साथ सोना है या पटेल सर के साथ!"



