सोना तो सीख लो!
संता के घर मेहमान आये हुए थे, पर सोने के लिए एक खाट कम पड़ गयी तो उसने सोचा की पडोसी के यहाँ से ले आता हूँ, वह पडोसी के यहाँ गया और दरवाजा खटखटाया, पडोसी आया तो संता बोला;
संता: मुझे आज रात के लिए एक खाट चाहिए!
पडोसी (शर्मिंदा सा होते हुए बोला): माफ़ी चाहूँगा संता, पर हमारे पास दो ही खाट है, एक पर मेरी माँ और मेरी पत्नी सोती है और दूसरी पर मैं और मेरे पिताजी!
संता यह सुन कर बोला: खाट गयी भाड में, पहले तुम लोग सोना तो सीख लो!



