ये राज़ की बात क्यों छुपा कर राखी?

संता का बेटा जब 4 महीने का हो गया तो एक दिन उसने अपनी पत्नी प्रीतो से पूछा;

संता: तुम इसे क्या पिलाती हो?

प्रीतो: दूध और ओरेंज जूस!

संता ये सुन कर हवा में उछला और बीवी से बोला;

संता: अरे तुमने कभी मुझे बताया नहीं की ओरेज जूस किस साइड से आता है?