कितने सालों का अनुभव है!
एक बार संता नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाता है, वह जैसे ही मैनेजर के कमरे में जाता है तो मैनेजर उससे कुछ सवाल पूछता है;
मैनेजर: आपका नाम क्या है!
संता: संता!
मैनेजर: तुम कहाँ तक पढ़े हुए हो!
संता: जी बारहवी कक्षा तक!
मैनेजर: अच्छा आप मुझे ये बताइये कि आपको कितने सालों का अनुभव है!
संता: सर में आपसे झूठ नहीं बोलना चाहता परन्तु मैंने कभी सालों पर ट्राई नहीं किया, पर हाँ मुझे 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है!