पप्पू का चश्मा!
पप्पू एक दिन क्लास में टूटा हुआ चश्मा पहन के आया तो टीचर ने उसको देखा और घबरा कर पूछा;
टीचर: अरे पप्पू बेटा क्या हुआ तुम्हारा चश्मा कैसे टूट गया?
पप्पू: जी मैं अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर रहा था !
पप्पू की बात सुन कर मैडम ने हैरानी से पूछा;
टीचर: तो फिर चश्मा कैसे टूट गया?
पप्पू (शरमाते हुए): जी उसने अपनी टाँगे बंद कर ली थी!