सयाना खरगोश!
एक बार एक परी ने देखा की एक शेर खरगोश का पीछा कर रहा है!
उसने दोनों को रोका और कहा कि अगर तुम ऐसा ना करो तो मैं तुम दोनों की तीन-तीन ख्वाहिशें पूरी करूंगी!
शेर: मेरे अलावा इस जंगल के तमाम शेरों को शेरनियां बना दो!
खरगोश:एक हेलमेट चाहिए!
शेर: पास वाले जंगल के तमाम शेरों को भी शेरनियां बना दो!
खरगोश: एक मोटरसाइकिल चाहिए!
शेर: इस दुनिया के सारे शेरों को शेरनियां बना दो!
खरगोश ने हेलमेट पहना, मोटरसाइकिल स्टार्ट की और बोला, इस शेर को समलैंगिक बना दो!