आलू भी बोलता है!
एक बार 3 चोर पुलिस से बचने के लिए 3 बोरियों में घुस जाते हैं ।
कुछ देर बाद उनको ढूँढता हुआ एक पुलिसवाला वहां आता है और पहली बोरी में लात मारता है।
पहली बोरी में से आवाज़ आती है, "भौं-भौं"।
पुलिस वाला: लगता है "कुत्ता है"।
फिर वह दूसरी बोरी में लात मारता है तो उसमे से आवाज़ आती है, "म्याऊं"।
पुलिस वाला: लगता है "बिल्ली है"।
अब आखिरी में वह तीसरी बोरी में लात मारता है परन्तु उसमे से कोई आवाज़ नहीं आती।
पुलिस वाला और जोर से उसमे लात मारता है परन्तु फिर कोई आवाज़ नहीं आती।
हार कर पुलिस वाला उस बोरी पर लाठियों की बरसात कर देता है, कि तभी अचानक अन्दर से तीसरा चोर चिल्लाता हुआ बाहर निकलता है।
बहन के लोडे आलू हूँ आलू।