एक पिंजरे में 50 बंदरिया और 1 बन्दर छोड़ा गया और ऐलान हुआ कि जो एक मिनट में बंदर को पहचानकर पकड़ लेगा उसे 70 हजार का इनाम दिया जाएगा।
पहले एक डॉक्टर पिंजरे में गया पर नाकाम होकर वापास आ गया।
दूसरे नंबर पर एक साधू गया परन्तु वह भी नाकाम ही हुआ।
तीसरे नंबर पर एक नेता पिंजरे में गया और 2 मिनट बन्दर को पहचान कर पिंजरे के बाहर ले आया।
यह देख वहां पर मौजूद सभी लोगों ने हैरान होकर पूछा, उससे पूछा, " आपने ने कैसे पता लगाया की यही बंदर है?
नेता: मैं पिंजरे में गया और मैंने सबसे कहा, मैं एक ईमानदार आदमी हूँ, तो सिर्फ एक ने कहा, "लौड़ा मेरा ईमानदार।"