हरामी दिमाग!
माँ बेटी से, "बेटी दूध का गिलास पी लो।"
बेटी: नहीं माँ मुझे नहीं पीना।
माँ: बेटी अगर दूध नहीं पियोगी तो बड़ी कैसे होगी।
बेटी: माँ आपको भी तो दूध पसंद नहीं है, फिर भी आप बड़ी हो गयी हैं, मैं भी नहीं पीयूंगी तो बड़ी हो जाऊंगी।
माँ: अच्छी बच्चियां जिद्द नहीं करतीं, अगर मेरी अच्छी बेटी हो तो दूध पी लो वरना मैं तुमसे खफा हो जाऊंगी।
बेटी: ठीक है माँ आप कहती हो तो मैं दूध पी लेती हूँ।
और इस तरह से उस महिला की बेटी ने दूध पी लिया।
चुटकुला अंत तक कितने ध्यान से पढ़ा है कि कब हरामीपन शुरू होगा ..... बस कर दो ठरकीयों।