ज़्यादा तेजी ठीक नहीं!

पति-पत्नी कार में जा रहे थे।

पति ने पत्नी को डराने के लिए कार को तेज़ स्पीड से चलाया और पूछा, "देखी मेरी स्पीड?"

तभी अचानक कार बंद हो गयी।

यह देख पत्नी जोर-जोर से हँसने लगी।

पति: क्या हुआ?

पत्नी: कुछ नहीं, कल रात की याद आ गयी।