जो नहीं दिखता, वो भी होता है!

लड़की: तुम कभी मुस्कुराते नहीं हो ना?

लड़का: तुम ऐसा कैसे कह सकती हो?

लड़की: मैंने मुस्कुराते हुए तुम्हारी कोई तस्वीर नहीं देखी।

लड़का: वो छोड़ो, पहले यह बताओ कि क्या तुम रोज नहाती हो?

लड़की: हां, लेकिन तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो?

लड़का: बस यूं ही, क्योंकि मैंने भी तुम्हारी ऐसी कोई तस्वीर नहीं देखी।