नो बीवी, सिर्फ टी.वी!
पठान बिस्तर पर अपनी बीवी के पास गया और अहिस्ता से अपना हाथ सलमा की कमर के गिर्द घुमाया।
फिर नीचे टांगो की तरफ, फिर टांगे खोलकर बीच में घुमाया।
फिर हल्का-हल्का हाथ फेरता हुआ ऊपर सीने तक गया और रुक गया।
सलमा तड़प कर बोली,"रुक क्यों गये करो ना।"
पठान: "मिल गया टी.वी (TV) का रिमोट, तुम सो जाओ, समझी।"
हैप्पी क्रिकेट सीजन, नो बीवी, सिर्फ टी.वी!