एक औरत बाज़ार में कुछ खरीदारी करने गयी और एक पर्स की दुकान में हैण्डबैग देखने के लिए घुस गयी।
दुकान के अन्दर जाकर उसे एक बैग पसंद आ गया तो उसने दुकानदार से उसकी कीमत पूछी, " ओ भाईसाहब यह बैग कितने का है?"
दुकानदार: जी 10000/- रूपए का।
महिला: इतना छोटा बैग 10000/- रूपए का? ऐसी क्या खासियत है इसमें जो यह इतना महंगा है?
दुकानदार: जी क्योंकि यह खालिस लंड की चमड़ी से बना है, आप जैसे ही इस पर थोडा सा हाथ फेरेंगी यह ब्रीफकेस बन जाएगा।