बुरा दिन!

एक अंग्रेज पाकिस्तान गया, उसने हवाई अड्डे से लाहोर जाने के लिए टैक्सी ली।

रास्ते में ड्राईवर ने उसका सबकुछ लूट लिया।

उसके कपड़े भी उतारकर उसे वीराने में फेंक दिया।

एक पठान उधर से गुजरा तो अंग्रेज ने उसे आवाज लगाईं।

पठान: ओहो ये क्या हुआ लाले दी जान?

अंग्रेज ने सारी बात लेटे-लेटे बताई।

पठान अपना नाड़ा खोलते हुए बोला, "यारा तेरा आज दिन ही खराब है।"