हसीन इल्जाम!

एक बार एक 80 साल के बूढ़े को एक 25 की लड़की का बलात्कार करने के जुर्म में जेल हो जाती है।

जब वह जेल में जाता है तो वहां पर एक दूसरा बूढा एक दिन उससे कहता है, " यार एक बात बता ये तो मैं अच्छे से जानता हूँ की 80 साल की उम्र में तू किसी लड़की का बलात्कार कर नहीं सकता तो अब ये बता की तूने यह इल्जाम अपने ऊपर क्यों लिया?"

पहला बूढा मुस्कुराते हुए, " यार क्या करूँ इलज़ाम ही इतना मर्दानगी वाला था की मैं मना नहीं कर सका।"