एक दिन संता ने बड़े दुखी मन से बंता को अपना दुःख सुनाया और कहा," यार आज मेरा दिल बड़ा उदास है।"
बंता: क्या हुआ यार बता तो सही वैसे भी कहने से दुःख हल्का हो जाता है।
संता: क्या बताऊँ यार मैंने कल मुंबई से लौटते हुए अपनी पत्नी को SMS किया था कि मैं आज रात को घर पहुँच जाऊंगा।
बंता: फिर?
संता: जब मैं घर पहुंचा तो मैंने देखा कि वो किसी और आदमी के साथ सेक्स कर रही थी।
बंता: तो इसमें उदास होने की कौनसी बात है यार, हो सकता है उसे तेरा SMS न मिला हो।