एक रात बंता ने बहुत शराब पी ली उसे बहुत जोर से पेशाब लगा था।
वह जल्दबाजी में शौचालय में गया उसने इधर-उधर कोई ध्यान नही दिया और सीधे अंदर घुस गया और खड़े होकर पेशाब करने लगा।
जब वह पेशाब करके हटने लगा तो उसने देखा कि वह गलती से महिला शौचालय में घुस गया है और वहां एक महिला थी।
महिला ने बंता से कहा,"यह महिलाओं के लिए है।"
बंता ने अपने गुप्तांग को हिलाते हुए कहा,"मैडम ये कौनसा मसाले कूटने के लिए है, ये भी महिलाओं के लिए ही है।"