नौकरी चाहिए!

संता चंडीगढ़ में रोजगार कार्यालय में गया वहां उसने नौकरी के लिए पूछा पर कोई भी नौकरी न होने के कारण वापस लौट आया।

जब वह वापस आ रहा था तो उसे रास्ते में पड़ा एक अखबार दिखाई दिया वह उसमें एक विज्ञापन पढ़ने लगा विज्ञापन में लिखा था कि एक आदमी चाहिए, केवल एक कैंची के साथ रोज़ के दो हजार रूपए और दूसरी सुविधाएँ भी।

संता ने विज्ञापन पढ़ा और दिए गए पते पर पहुँच गया।

संता ने कहा मैं इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ, "रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति ने कहा यह चंडीगढ़ की मॉडल एजेंसी है।

हमें लड़कियों की झांटे काटने के लिए एक आदमी चाहिए, यहाँ पर जो मॉडल होंगी वो कैटवॉक पर जाने से पहले तुमसे अपनी झांटे साफ करवायेंगी।

संता ने कहा, "अरे यह तो बहुत बढ़िया काम है मुझे रख लो नौकरी पे।"

रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति ने कहा,"यहाँ तुम्हें थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ेगी कई बार तुम्हें अपने खर्चे पर मॉडल के साथ बाहर जाना पड़ सकता है और महंगे होटलों में रहना पड़ सकता है।"

संता ने कहा, "मैं इस सब के लिए तैयार हूँ मैं सच में इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ।"

रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति ने कहा, "ठीक है तो लीजिये यह आवेदन पत्र है और लुधियाना की टिकट।

"लुधियाना! मैं लुधियाना जाकर क्या करूँगा," संता ने पूछा।

रिसेप्शनिस्ट ने कहा, "मेरे ख्याल से आवेदन करने वालों की लाइन अब तक लुधियाना तक तो पहुँच ही गयी होगी।"