ये भी सही है!

एक गर्भवती लड़की से डॉक्टर ने पूछा, "ये कब और कैसे हुआ?"

लड़की ने डरते हुए कहा,"जब पापा-मम्मी फ़िल्म देखने गए हुए थे तब मेरा बॉयफ्रेंड मेरे घर आया और उसने किया।"

डॉक्टर: लेकिन तुम अपने पापा मम्मी के साथ मूवी देखने क्यों नहीं गई थी?

लड़की शरमाते हुए बोली, "क्योंकि वो एडल्ट मूवी थी।"