बेइज्जती कि परिभाषा!

एक कंपनी का बॉस अपने सेल्समेन को डांट रहा था।

बॉस: मुझे इस बात का जवाब दो कि तुम उस कंपनी में आर्डर लेने क्यों नहीं गए?

सेल्समैन: सर आप चाहे मुझे लाख गालियां दे लीजिये पर मैं उस कंपनी में नहीं जाउंगा।

बॉस: क्यों ऐसा क्या है उस कंपनी में?

सेल्समैन: सर मैं वहाँ 15 - 20 बार गया था पर वो आर्डर नहीं देते और ऊपर से बेइज्जती अलग से करते हैं।

बॉस: अबे भोंसड़ी के इसका मतलब अगर तेरी बीवी बच्चा नहीं देगी तो चोदना छोड़ देगा।