दो भूत मरने के बाद आपस में बात कर रहे थे।
पहला भूत: तुम कैसे मरे?
दूसरा भूत: ठण्ड के कारण।
पहला भूत: पर आज-कल तो गर्मी का मौसम है।
दूसरा भूत: बस किसी चुतिये की वजह से। तुम बताओ तुम कैसे मरे?
पहला भूत: मुझे अपनी घरवाली पर शक था। एक दिन उसको रंगे हाथों पकड़ने के लिए मैं घर जल्दी पहुँच गया। पूरा घर छान मारा लेकिन उसका आशिक़ कहीं न मिला तो शर्म के मारे मैंने आत्महत्या कर ली।
दूसरा भूत: साले भोसड़ी के जहाँ पूरा घर देख लिया था तो फ्रिज खोल कर भी देख लेता तो आज हम दोनों ज़िंदा होते!