भक्त: बाबा यह लीजिये मेरा शादी का कार्ड। मेरी शादी तय हो गयी है।
बाबा: बहुत अच्छा बेटा।
भक्त: बाबा मुझे एक सवाल पूछना है आपसे।
बाबा: हाँ बेटा पूछो।
भक्त: बाबा मैं कैसे पता करूँ कि मेरी बीवी Virgin है या नहीं?
बाबा: बहुत ही आसान है बेटा, सुहागरात को तू अपनी एक गोटी पर लाल रंग और दूसरी गोटी पर नीला रंग लगा कर जाना।
भक्त: बाबा उससे क्या होगा?
बाबा: अगर तेरी बीवी ने उनको देख कर कहा, 'वाह! ऐसी रंगबिरंगी गोटियां तो पहले कभी नहीं देखी' तो बस तुम समझ जाना।