रगड़ना मना है!

एक दिन टीचर क्लास रूम में आई तो उसने देखा कि ब्लैकबोर्ड पर छोटे-छोटे अक्षरों में लंड लिखा हुआ था। उसने बच्चों की तरफ देखा और फिर चुप-चाप उसे रगड़ कर मिटा दिया।

अगले दिन दोबारा जब टीचर क्लास में आई तो फिर से ब्लैकबोर्ड पर लंड लिखा हुआ था। इस बार थोड़ा बड़ा। टीचर ने दोबारा बच्चों को देखा कि शायद उसे वो शरारती बच्चा मिल जाये पर वो नाकाम रही। उसने फिर उसे रगड़ कर मिटा दिया।

ऐसा कुछ दिनों तक चलता रहा। टीचर क्लास में आती और ब्लैकबोर्ड पर लंड लिखा होता और उसका साइज पहले से बड़ा हुआ होता और वो इसे रगड़ कर मिटा देती।

एक दिन जब वो क्लास में आ रही तो सोच रही थी कि आज भी ऐसा ही लिखा हुआ होगा। जब वो क्लास में आई तो ब्लैकबोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में लंड लिखा हुआ था और उसके नीचे लिखा हुआ था, "जितना तुम इसे रगड़ोगी उतना ही यह बड़ा होता रहेगा।"