सेक्स वाला बंदर!

एक औरत एक दुकान में एक बोर्ड पढती है जिस पर लिखा था - "सेक्स करने वाला बन्दर "

औरत दुकानदार से कहती है उसे एक चाहिए और ५००० रूपये देकर बन्दर खरीद लेती है।

दुकानदार उसे एक कागज़ देता है जिस पर इस्तेमाल का तरीका लिखा था।

औरत घर जाती है और कागज़ को पढ़ती है जिसमें लिखा था " बन्दर को नहला कर और खुद नहा कर बिस्तर पर लेट जाएँ, बाकी काम बन्दर खुद कर लेगा।

औरत बन्दर को नहला कर और खुद नहा कर बिस्तर पर लेट जाती है पर बन्दर कुछ भी नहीं करता।

औरत बन्दर को एक बार और नहला कर खुद भी एक बार और नहाती है और बिस्तर पर लेट जाती है, पर बन्दर फिर भी कुछ नहीं करता।

थक कर वो उस कागज को दोबारा पढ़ती है और वो उसमें नीचे लिखा देखती है - "परेशानी होने पर दुकानदार को फोन करें "।

औरत दुकानदार को फोन मिलाती है - आपका बन्दर तो बिलकुल भी काम का नहीं है आप इसे आकर चेक करें ।

दुकानदार थोड़ी देर में उस औरत के घर पर पहुँच जाता है और बन्दर को अपने सामने एक टेबल पर बैठा कर बोलता है -

"ध्यान रख मैं तुझे आखिरी बार करके दिखा रहा हूँ।"