घंटे का राज!

शादी के बाद हनीमून पर गोवा गये जोड़े ने वहाँ दिन भर घूम फिर कर बिताया, शाम को होटल के कमरे मे बैठकर दोनों ने तय किया कि रात भर चर्च के बजने वाले हर घंटे पर वो अपना हनीमून मनाएंगे..

9 बजे घंटा बजा, जोश के साथ खेल शुरू !

10 बजे का घंटा बजा फिर कार्यक्रम !

फिर 11 बजे,

फिर 12 बजे,

.
.
.
.
.
पतिदेव की हालत पस्त

चुपचाप सिगरेट पीने के बहाने 12:30 पर निकले,

और चर्च पहुचकर घंटा बजाने वाले चपरासी से बोले-- भाई, ये 500 रूपए पकड़​, और अब घंटा, हर दो घंटे के बाद बजाना!

चपरासी बोला -- ये नहीं हो सकता साहब!

कल शाम को ही आपकी मैडम हर आधे घंटे पर घंटा बजाने की एवज में 2000 रूपए दे गयी हैं...!!