मचुर जोक्स



पापा का ऑफिस टूअर!

उत्सुकतावश वह भी गाड़ी के पीछे भागने लगा थोड़ा दूर भागने के बाद उसने देखा कि गाड़ी जंगल में एक तरफ को खड़ी है पप्पू चुपके से गया और गाड़ी के अन्दर...

संता का तोता!

रात को संता कि बीवी ने घर पर पार्टी रखी थी और मेहमान धीरे धीरे आने लगे जब रात हुई तो वह तोते को भी अन्दर ले आयी और एक कोने में लटका दिया थोड़ी देर...

दो और दो!

इस बार बच्चा ऊँगली पर गिनने लगा और बोला आठ ठीक है संता ने थोड़ा गुस्सा दिखाते हुए कहा उँगलियों पर गिन कर मत बताओ चलो हाथों को अपनी जेब में डाल दो...

संता कि टेंशन!

यार तेरी बीवी चालू है, मुझे हमेशा देख के मुस्कुराती रहती है बंता अरे नहीं यार ऐसा कुछ नहीं है उसने मुझसे सुहागरात पर पूछा था क्या मैंने कभी किसी के साथ...

इसे खाली कर दो!

जैसे ही वह अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा उसने दरवाजा खटखटाया थोड़ी देर में उसकी बीवी हँसते हुए आयी और कहने लगी डार्लिंग प्लीज इस कूड़ेदान को खाली करके आओ...

बहुत गर्मी लग रही है!

संता बिस्तर से उठा और एक कम्बल ले आया और जीतो को बहुत अच्छी तरह से ढक दिया थोड़ी देर बाद जीतो ने उसे फिर जगाया और कहा अब मुझे बहुत गर्मी लग रही है...

बीवी प्रेग्नेंट हो गयी!

संता रोता हुआ अपने दोस्त के पास गया और बोला संता साले कुत्ते कमीने मुझे मरवा दिया, तूने तो कहा था की बच्चा नही होगा दोस्त हैरान हुआ यार...

बेचारा संता!

कल रात को अंधेरे का फायदा उठा के संता ने मेरा रेप कर दिया पुलिसवाला हैरान होकर मैडम एक तो आप बोल रही हो कि रात थी दूसरा पूरे मोहल्ले में आपको सिर्फ़...

हाथ धो बैठोगे!

संता ने अपनी बीवी को अपने एक दोस्त के साथ सोते देख लिया उसने आव देखा न ताव बन्दूक उठाई और दोस्त को गोली मार दी...

कौन सा महिना!

एक बार संता को बड़ी तेजी से टॉयलेट आया पर जैसे ही वो जेंट्स टॉयलेट में गया तो वो फुल था तो उसने अपने बाल खोले और महिला टॉयलेट में घुस गया और...

End of content

No more pages to load

Next page