मचुर जोक्स



गलत अंग्रेजी!

संता ने इंग्लिश स्पीकिंग की क्लास में दाखिला ले रखा था तो बंता ने सोचा की क्यों ना संता से पूछा जाए की सब कैसा चल रहा है...

संता का दूधवाला!

संता अपने दूधवाले से लड़ते हुए बोला, " यार तूम बड़े चूतिये आदमी हो?"
दूधवाला: क्या हुआ बाबूजी...

अब क्या कहे संता!

एक दिन संता ने बड़े दुखी मन से बंता को अपना दुःख सुनाया और कहा," यार आज मेरा दिल बड़ा उदास है।"
बंता: क्या हुआ यार बता...

बुरा फंसा संता!

बीवी के कुछ दिनों से मायके में होने की वजह से संता को बड़ी ठरक चढ़ी हुई थी। एक दिन वो तंग आकर कोठे पे चला गया...

इतना प्यार भी ठीक नहीं !

संता अपनी बीवी बहुत प्यार करता था।
एक बार जब उसकी बीवी को प्रसव के लिए ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया तो उसके दर्द को देख कर संता डॉक्टर के...

शराब के साइड-इफ़ेक्ट!

एक बार संता एक बार में जाता है और वहां बैठी एक महिला के साथ बैठ जाता है।
कुछ देर बाद संता उस औरत से पूछता है...

संता की ख़ुशी!

एक बार संता के घर उसकी साली आयी तो संता ख़ुशी के मारे उछालता हुआ अपनी पत्नी के पास गया और बोला, "आज तुम्हारी छोटी बहन को...

और दिखाओ सयानापन!

एक बार संता को राह चलते एक चिराग मिला तो उसने सोचा की क्या पता इसमें कोई जिन्न हो जो उसकी मुराद पूरी कर दे। और यह सोच कर उसने...

धमाकेदार सेक्स!

जीतो एक दिन रोमांटिक मूड में आकर संता से बोली, "डार्लिंग आज ऐसे सेक्स करो कि मेरी चिल्लाने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे...

लो कर लो बात!

एक बार संता जब अपने दफ्तर से वापस अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी उस से रोते हुए बोली, "अजी सुनते हो, आज घर में 3 डाकू आये...