sms

तो क्या हुआ जो आजकल दोस्तों से मुलाकात नहीं होती;
मुलाकात तो रब से भी नहीं होती, इबादत कहाँ रुकी है जो दोस्ती रुकेगी!

sms

खिलाफ कितने हैं क्या फर्क पड़ता है;
साथ जिनका है वो लाजवाब हैं!

sms

बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको;
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको!

sms

दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते,
यूं हम किसी पर फ़िदा नहीं होते;
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

sms

एक सच्चा दोस्त वो होता है जो...
.
.
.
.
.
आपके पाजिटिव होने के बाद भी आपको गले लगा ले, बाकी तो सब दिखावा है!

sms

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो!

sms

जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज़्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले वो हैं दोस्त!

sms

दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले यार हमेशा बड़े होते हैं!

sms

अगर आपके पास, आपको गाली देने वाले 2-4 दोस्त हैं तो
यकीन मानिये आप कभी आत्महत्या नहीं कर सकते!

sms

दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता है जैसे खुल के जिए एक ज़माना हो गया;
काश कहीं मिल जाये वो काफिला दोस्तों का,
ज़िंदगी जिए एक ज़माना हो गया!

End of content

No more pages to load

Next page