sms

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार!
भाई दूज की शुभकामनायें!

sms

भाई दूज दिन है भाई बहन के प्यार का,
मिठाई की मिठास और ढेरों उपहार का!
भाई दूज की शुभकामनाएं।

sms

भाई दूज का आया शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों का प्यार;
भाई-बहन का अनमोल रिश्ता बहुत खूब,
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट!
भाई दूज की शुभकामनाएं।

sms

आया है भाई दूज का त्यौहार,
बहन मांगे भाई का सिर्फ प्यार,
तिलक लगा कर, मिठाई खिला कर,
बहन देती भाई को सदा खुश रहने का आशीर्वाद!
भाई दूज की शुभ कामनायें!

sms

भाई दूज का ये दिन बड़ा खास है,
मन में आस्था और सच्चा विश्वास है।
बना रहे यूँ ही प्यार हमारे बीच में,
बस यही छोटी सी इस मन में आस है।
भाई दूज की बधाई!

sms

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई खिलाती,
भाई देता उपहार और फिर बहन है मुस्कुराती,
भाई-बहन का यह रिश्ता है सबसे मज़बूत,
आप सब को मुबारक हो भाई दूज!

sms

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहिए उसे कोई महँगा उपहार,
रिश्ता यह प्यारा रहे सदियों तक अटूट,
मेरे प्यारे भईया को मुबारक हो भाई दूज!

sms

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
भाई दूज की शुभ कामनायें!

'जान' कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं लेकिन...
.
.
.
.
.
'ओए हीरो' कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।
हैप्पी भाई-दूज

sms

खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है;
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें!

End of content

No more pages to load

Next page