दोस्ती का रिश्ता तो अंजानो को भी जोड़ देता है;
हर कदम पर जिंदगी को नया मोड़ देता है;
वो साथ देते हैं तब;
जब साया भी साथ छोड़ देता है!
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मांगती है;
नज़र और कुछ नहीं, दोस्त का दीदार मांगती है;
जिन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं;
पर आपके लिए दुआएं हज़ार मांगती है!
समुन्दर की ख़ामोशी, उसकी गहराई बताती है;
दोस्तों की कमी, अपनी तन्हाई बताती है;
वैसे तो दोस्त हमेशा प्यारे होते हैं;
पर उनकी कीमत उनकी जुदाई बताती है!
जिसका वजूद नहीं, वह हस्ती किस काम की;
जो मजा न दे, वह मस्ती किस काम की;
जहा दिल न लगे, वो बस्ती किस काम की;
हम आपको याद न करें, तो फिर हमारी दोस्ती किस काम की!
खुदा ने कहा दोस्ती न कर, दोस्ती में तु खो जायेगा;
मैंने कहा, "ए खुदा जमीन पर आकर मेरे दोस्त से तो मिल, तु भी उस पर फ़ना हो जाएगा"!
दोस्ती गुनाह है, तो होने मत देना;
दोस्ती खुदा है, तो खोने मत देना;
जब करना दोस्ती किसी से कभी;
तो उस दोस्त को, रोने मत देना!
दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है;
हर सुख और दुःख में साथ होता है;
तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं, सुदामा के लिए रोता है;
क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड का साथ ज़रूरी होता है!
दोस्तों के लिए समर्पित:
होगे तुम किसी के जानु, बेबी, स्वीटहार्ट, शोना, पोचु और सबकुछ;
.
..
...
हमारे लिए तो तुम कुत्ते थे, कमीने हो और हराम खोर रहोगे!
आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज है;
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है;
चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में;
दोस्ती कल भी वैसी ही रहेगी, जैसी आज है!
जिंदगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी!
दोस्तों पर हाजिर है, जान हमारी!
आँखों में हमारी आंसू हैं तो क्या;
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!



