sms

जो आसानी से मिले वो है धोखा;
जो मुश्किल से मिले वो है इज़्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार;
और जो नसीब से मिले वो है दोस्त।

sms

ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है तेरी दोस्ती;
दिल के अरमानों की मंज़िल है तेरी दोस्ती;
ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत;
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती।

sms

अच्छे दोस्त सफ़ेद रंग जैसे होते हैं,
सफ़ेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है,
पर दुनिया के सारे रंग मिलाकर भी सफ़ेद रंग नहीं बना सकते।

sms

घड़ी की सुईयों - जैसा रिश्ता है, मेरे दोस्तों का
कभी मिलते है.. कभी नहीं... पर हाँ, जुड़े रहते हैं।

sms

महक दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती;
इश्क़ से ज़िन्दगी खत्म नहीं होती;
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का;
तो ज़िन्दगी ज़न्नत से कम नहीं होती।

sms

आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें;
कल था जितना भरोसा उतना ही आज है हमें;
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे;
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।

sms

होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते;
जो बीत गए फिर वो ज़माने नहीं आते;
दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द;
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।

sms

दोस्ती होती नहीं, भूल जाने के लिए;
दोस्त मिलते नहीं, बिखर जाने के लिए; दोस्ती करके खुश रहोगे इतना;
की वक़्त ही नहीं मिलेगा, आंसू बहाने के लिए।

sms

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।

sms

गुण मिलने पर शादी होती है;
और अवगुण मिलने पर दोस्ती!
दोस्ती मुबारक!

End of content

No more pages to load

Next page