sms

मत करो प्यार किसी से फूलों की तरह;
फूल तो पल में मुरझा जाते हैं;
प्यार करो तो काँटों की तरह;
जो चुभने के बाद भी याद आते हैं।

sms

फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता है;
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है;
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता;
कुछ कसूर तो निगाहों का होता है।

sms

बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे;
अब बात इतनी बढ़ गई है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता।

वक़्त और प्यार ज़िंदगी में बहुत ख़ास होते हैं।
लेकिन वक़्त किसी का नहीं होता;
और प्यार हर किसी से नहीं होता।

sms

प्यार को पंछी समझ के प्यार करो;
और उस पंछी को पिंजरे से आज़ाद कर के देखो;
अगर लौट के आए तो अपना है;
अगर ना आए तो सोचना कभी अपना था ही नही।

sms

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया;
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया;
यूँ तो हर बात शाम उम्मीदों में गुज़र जाती है;
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया।

sms

बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं;
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं;
ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर;
जहाँ दीये नहीं दिल जलाए जाते हैं।

sms

प्यार किसी को करोगे रुस्वाई ही मिलेगी;
वफ़ा कर लो चाहे जितनी, बेवफाई ही मिलेगी;
जितना मर्जी किसी को अपना बना लो;
जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी।

sms

ऐ ख़ुदा! तु कभी इश्क़ न करना बेमौत मारा जाएगा;
हम तो मर कर भी तेरे पास आते हैं पर तू कहाँ जाएगा।

जब किसी की सच्ची मोहब्बत मालूम करनी हो, तो उसके गुस्से में अपने लिए अलफ़ाज़ और जज़्बात देखो!

End of content

No more pages to load

Next page