sms

तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा;
तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा;
अगर तू हसरत को पूरा करे;
तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा।

sms

इतना कुछ हो रहा है दुनिया में;
क्या तुम मेरे नहीं हो सकते।

sms

प्यार ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है,
प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
मगर प्यार करके प्यार ही मिले ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी किसी के साथ होता है।

sms

नज़रें मिल जाएं तो प्यार हो जाता है;
पलकें उठ जाएं तो इज़हार हो जाता है;
ना जाने क्या कशिश है आपकी चाहत में;
कि कोई अनजान भी हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।

sms

चाहने से प्यार नहीं मिलता;
हवा से फूल नहीं खिलता;
प्यार नाम होता है विश्वास का;
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता।

sms

इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।

sms

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से;
मोहब्बत तो दिल से होती है;
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी;
कदर जिनकी दिल में होती है।

sms

सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी;
आँसुओं की बहती नदी थमी होगी;
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे;
जब आपके पास वक़्त और हमारे पास साँसों की कमी होगी।

sms

प्यार क्या है?
अगर समझो तो ये भावना है;
इससे खेलो तो ये एक खेल है;
अगर साँसों में हो तो श्वास है;
और दिल में हो तो विश्वास है;
अगर निभाओ तो पूरी ज़िन्दगी है;
और बना लो तो ये पूरा संसार है।

sms

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है;
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है;
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से;
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है।

End of content

No more pages to load

Next page