
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम;
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम;
तुम जैसा हसीन न होगा इस जहाँ में;
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम।

न पीने का शौंक था न पिलाने का शौंक था;
हमें तो सिर्फ नज़रें मिलाने का शौंक था;
पर क्या करें हम नज़रें भी उनसे मिला बैठे;
जिन्हे नज़रों से पिलाने का शौंक था।

दिल उनके लिए ही मचलता है;
ठोकर खाता है और संभलता है;
किसी ने इस क़द्र कर लिया दिल पर कब्ज़ा;
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है!

सच्चे प्यार में निकले आँसू और किसी छोटे बच्चे के आँसू एक सामान होते हैं,
क्योंकि दोनों को पता है कि दर्द कहाँ है पर किसी को बता नहीं सकते|

तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा;
तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा;
अगर तू हसरत को पूरा करे;
तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा।

आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदखुशी का;
एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर महोब्बत कर ली।
जब आप किसी को चाहो तो ये मत सोचो कि वो आप को पसंद करता है कि नहीं;
बस उसे इतना चाहो कि उसे आप के सिवा किसी और की चाहत पसंद ही ना आए।

अजब सी बेकरारी है;
दिन भी भारी था, रात भी भारी है;
अगर मेरा दिल तोड़ना है तो शौंक से तोड़िए;
क्योंकि चीज़ ये हमारी नहीं तुम्हारी है।
प्यार का पहला नाम विश्वास है और दूसरा बेवफाई;
दोस्ती का भी पहला नाम विश्वास है पर दूसरा नाम है ज़िंदगी।

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है;
ज़िंदगी में सिर्फ एक बार होता है;
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाएं;
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।