sms

हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम;
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम;
तुम जैसा हसीन न होगा इस जहाँ में;
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम।

sms

न पीने का शौंक था न पिलाने का शौंक था;
हमें तो सिर्फ नज़रें मिलाने का शौंक था;
पर क्या करें हम नज़रें भी उनसे मिला बैठे;
जिन्हे नज़रों से पिलाने का शौंक था।

sms

दिल उनके लिए ही मचलता है;
ठोकर खाता है और संभलता है;
किसी ने इस क़द्र कर लिया दिल पर कब्ज़ा;
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है!

sms

सच्चे प्यार में निकले आँसू और किसी छोटे बच्चे के आँसू एक सामान होते हैं,
क्योंकि दोनों को पता है कि दर्द कहाँ है पर किसी को बता नहीं सकते|

sms

तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा;
तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा;
अगर तू हसरत को पूरा करे;
तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा।

sms

आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदखुशी का;
एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर महोब्बत कर ली।

जब आप किसी को चाहो तो ये मत सोचो कि वो आप को पसंद करता है कि नहीं;
बस उसे इतना चाहो कि उसे आप के सिवा किसी और की चाहत पसंद ही ना आए।

sms

अजब सी बेकरारी है;
दिन भी भारी था, रात भी भारी है;
अगर मेरा दिल तोड़ना है तो शौंक से तोड़िए;
क्योंकि चीज़ ये हमारी नहीं तुम्हारी है।

प्यार का पहला नाम विश्वास है और दूसरा बेवफाई;
दोस्ती का भी पहला नाम विश्वास है पर दूसरा नाम है ज़िंदगी।

sms

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है;
ज़िंदगी में सिर्फ एक बार होता है;
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाएं;
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।

End of content

No more pages to load

Next page