अर्ज़ किया है;
जो कहती थी तुझे दिल में लॉक कर दिया;
जो कहती थी तुझे दिल में लॉक कर दिया;
आज उसी ने फेसबुक पे ब्लॉक कर दिया।

एक आदमी की बीवी मर गयी। उसके दोस्त उससे मिलने गए तो आदमी का रो-रो कर बुरा हाल था।
दोस्त उसके पास थोड़ी देर बैठे और उसे चुप करवाने के बाद उससे पूछा, "तुझे कुछ चाहिए?"
आदमी: हाँ वो मेरे मोबाइल पर नेट पैक डलवा दो, फेसबुक पर स्टेटस सिंगल करना है।

यह एक बात नोटिस की है मैंने कि जबसे फेसबुक पर Feeling का ऑप्शन आया है,
.
.
.
.
.
.
.
.
लोग कुछ ज्यादा ही Feel करने लग गए हैं।

फेसबुक ज्ञान:
बिना प्रोफाइल पिक वाली कन्याओं से कभी चैट ना करें;
वरना ऐंजल प्रिया की आड़ में इनोसेंट मोनू से चैट कर बैठेंगे।

ये औरतें बड़ी चालाक होती है, अपनी प्रोफाइल पिक (Profile Pic) में अकेली;
और पति की प्रोफाइल पिक (Profile Pic) में पति के साथ होती हैं।

ख़त्म हो गया महबूब की गलियों में घूमने का चलन;
अब तो उसकी फेसबुक प्रोफाइल में घूम आता हूँ, जब भी वो याद आए।

एक लड़की ने एक लड़के को फेसबुक में अन्फ्रेंड कर दिया।
लड़के ने मैसेज भेजा: तुमने मुझे अन्फ्रेंड क्यों किया?
लड़की: क्योंकि तुम गंदे लड़के हो।
लड़का: मैं गंदा, वो कैसे?
लड़की: एक महीने से तुम्हें फेसबुक में देख रही हूँ, तुम्हारी प्रो फाइल पिक्चर से पता चलता है कि तुमने कपड़े चेंज नहीं किए, रोज उन्ही कपड़ों में दिखाई देते हो!

एक अच्छी बात हो गई ज़िंदगी में;
.
. .
.. .
... .
कि पढाई पूरी हो गई... फेसबुक, whatsapp के पहले, वर्ना तो भगवान ही मालिक था।

इतनी हिदायतें तो घर पर पत्नी से नहीं मिलती जितनी कि
.
..
....
....
.....
'Inbox' में फ़ेसबुक मित्रों से मिलती हैं।

sms

दिल न लगाना किसी से दर्द ही दर्द पाओगे;
बीती बातों को याद करके रोते ही नज़र आओगे;
करनी है तो सिर्फ दोस्ती करो;
हमेशा उम्मीद से दुगना पाओगे।

End of content

No more pages to load

Next page