देहातीपन की ऊंचाई:
पप्पू: क्या तुम फेसबुक इस्तेमाल करती हो?
.
..
...
गर्लफ्रेंड: नहीं, मैं बचपन से ही गोरी हूँ।

अगर कोई लड़की आपके फेसबुक पर कमेंट(Comment) पसंद करे तो इसका मतलब है कि:
.
..
...
मतलब को मारो गोली! प्रपोज़(Propose) करो प्रपोज़!

जो कहती थी मुझे दिल में लॉक कर दिया;
जो कहती थी मुझे दिल में लॉक कर दिया;
.
..
...
आज उसी ने फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया!

रिलाइन्स के नेटवर्क का;
एयरटेल के बैलेँस का;
और फेसबुक की गर्लफ्रेंड का;
.
..
...
कुछ पता नहीँ चलता, कब कहाँ उड़ जाये!

फेसबुक, सिर्फ तीन चीज़ों से चलती है
.
..
...
....
इंटरनेट, इंटरनेट और इंटरनेट!

संता: अपने देश का कुछ नहीं हो सकता!
बंता: क्यों?
संता: क्योंकि यहाँ बूढ़े देश चला रहे हैं और जवान 'फेसबुक'!

प्रिय फेसबुक,
जब भी मैं किसी लड़की को 'फ्रेंडलिस्ट'(Friend List) में जोड़ने की कोशिश करता हूँ तो तुम हमेशा पूछते हो कि "क्या आप इसे जानते हैं"?
मैं तुमसे यह पूछता हूं कि क्या "यह तेरी बहन लगती है, कमीने?"

जीतो: सुना है, तुम चौथी बार शादी करने जा रही हो?
प्रीतो: हां, क्या करू, पहले पति भगवान् को प्यारे हो गए, दूसरे पड़ोसन को और तीसरे फेसबुक को!

ना जाने कैसे पल में बदल जाते हैं ये 'फेसबुक' के बदलते रिश्ते;
जुड़कर कर कभी दिल जोड़ दे, रूठें तो दिल तोड़ जाते हैं ये;
ये फूल बन कर कभी खिलते हैं, कहीं दिल में कांटे बनकर चुभते हैं ये;
जाने कहाँ किस मोड़ पर देकर दगा दिल को छल जाते हैं ये;
ये "फेसबुक" के बदलते रिश्ते!

फेसबुक एक मंदिर है;
पेज एक मूर्ति है;
स्टेटेस पड़ने वाला भक्त;
स्टेटेस डालने वाला पुजारी;
स्टेटेस पड़ के जो कमेन्ट न करे;
वो मंदिर के बाहर बैठा भिखारी!

End of content

No more pages to load

Next page