कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रुठे;
जिंदगी में अपनो का साथ ना छूटे;
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ कि;
उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
सब कहते हैं कि 'OPEN' और 'CLOSE' दो विपरीत शब्द हैं;
लेकिन वास्तव में आप सबसे ज्यादा उसी व्यक्ति के सामने 'OPEN' रहते हैं जिससे आप सबसे ज्यादा 'CLOSE' हैं!
रिश्ते हमेशा तितली जैसे होते हैं;
जोर से पकड़ो तो मर जाते हैं;
छोड़ दो तो उड़ जाते हैं;
अगर प्यार से पकड़ो तो अपना रंग छोड़ जाते हैं।
एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता;
एक मुस्कुराहट जो फीकी नहीं पड़ती;
एक एहसास जो कभी दुःख नहीं देता;
एक रिश्ता जो कभी ख़त्म नहीं होता।
लोग उस वक़्त हमारी कदर नहीं करते जब हम अकेले हों;
बल्कि लोग उस वक़्त हमारी कदर करते हैं जब वो अकेले हों।
ग़म में हँसने वालों को रुलाया नहीं जाता;
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता;
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने;
किसी को कह कर अपना बनाया नहीं जाता।
अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना।
कुदरत का नियम है कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते हैं, उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते हैं।
एक दिन किसी ने पूछा, कोई अपना तुझे छोड़ कर चला जाये तो क्या करोगे?
किसी ने कहा, "अपने कभी छोड़ कर नहीं जाते और जो जाते हैं वो अपने नहीं होते।
रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हों, लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना;
क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो, प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है।
किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले एक बार अपने आप से पूछ जरुर लीजिएगा कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।